Denial is one way of dealing with a broken heart. Thanks to Tina Turner's song lines "What's Love Got To Do With It" which gave me the basis for this poem
मैं उनसे मिला, वो मुझसे मिले
आखें चार हुई दिल भरमाया
इसमें प्यार कहा से आया?
धडकने दिलकी तेज हुई
चेहरे पर जरा पसिना छाया
इसमें प्यार कहा से आया?
आपस में कुछ बाते हुई
खबर न रही वक्त कैसे गया
इसमें प्यार कहा से आया?
कब दिन गया कब शाम ढली
जब रात हुई तो होश आया
इसमें प्यार कहा सें आया?
अलविदा बिन वो चल पडे
नाम पूछा नहीं फिर याद आया
इसमें प्यार कहा सें आया?
बरसो पुरानी बात हैं लेकिन
बस युही आज खयाल आया
इसमें प्यार कहा सें आया?