Lyrics composed by me and sung on the melody of 'Memory' song
चांदरात, कबसे मैं खडा हूँ
देखते राह तेरी, इस सूनी रात में
दूरतक भी नजर कोई आता नही
बस अकेला मैंही हूँ
आजका तूने वादा किया था
इसलीये मैं यहा हूँ, एक अरमा लिये
चाहे कितनी घडी देर हो जाये ना
आ मिलेगी तू जरूर
फिर भी डर है के तू कही, आ ना पाये तो क्या हो
हूँ परेशान, हूँ मैं हैरान, बढती जाये बैचेनी
ये कैसी आहट हुई हैं
कौन आया यहा है, शायद तू तो नहीं
गर न तू हो तो आस दिलकी ढल जायेगी
देख चांद भी ढल गया